प्राचार्य का सन्देश (Principal's Message)
लोकतान्त्रिक व्यवस्था के उपासक, जनप्रिय नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल प्रशासक, समाजसेवी व हम सबके प्रेरणास्रोत राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह के 116 वीं जयन्ती के सुअवसर पर कालिकाधाम इण्टरमीडिएट कालेज स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव तथा कालिकाधाम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपनी स्थापना का 50 वाँ वर्ष स्वर्ण जयन्ती के रुप में मना रहा। इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका बाबू निहाला सिंह जी कि जीवन दृष्टि, उनके मिशन तथा उनके दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने, क्षेत्रिय जन आकांक्षाओं को पूर्ण करने तथा विद्यार्थियों के लिये प्रेरणास्रोत के रुप में युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी, ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है।
ऐसे युगपुरुष, शिक्षाविद एवं समाज के प्रति सच्ची सेवा की भावना रखने वाले महापुरुष को मेरा सादर नमन् ।
प्राचार्य
Dr. Anilesh Kumar Singh
+91 9870889694
