Manager's Message (प्रबन्धक का सन्देश)
आज मुझे अत्यन्त प्रसन्नता एवं गर्व महसूस हो रहा है कि विद्यालय द्वय के संस्थापक मेरे बाबा राष्ट्रवीर निहाला सिंह जी की 116 वीं जयन्ती के अवसर पर कालिकाधाम इण्टरमीडिएट कालेज अपना अमृत महोत्सव एवं कालिकाधाम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपनी स्वर्ण जयन्ती मना रहा है। यह मेरे लिये बड़े गर्व की बात है कि महानायक मेरे बाबा जी का जो सपना था कि क्षेत्र का विकास शिक्षा के माध्यम से किया जा सकता है, उसी सोच को साकार करने एवं उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर मैं उनकी कल्पना को साकार करने के लिये निरन्तर संघर्षरत हूँ। जिसका परिणाम आज यह है कि यहाँ नर्सरी से लेकर पीएच.डी. तक शिक्षा की व्यवस्था हो गयी है। यह मेरे लिये और क्षेत्रवासियों के लिये बड़े गर्व की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था उस महापुरुष की सोच का साकार रुप है। उनके द्वारा रोपित यह वृक्ष एक वृहद् वृक्ष का रूप ले चुका है।
बाबूजी अपने राजनैतिक सफर में हमेशा जनता की सेवा करनी चाही। मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिये निरन्तर प्रयासरत हूँ। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सेवा, त्याग, उदारता, निर्भीकता आज भी हमें शक्ति एवं प्रेरणा देती है, जिससे मैं उनके द्वारा प्रदर्शित कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर हूँ।
अतः मैं कहना चाहूँगा कि मैं धन्य हूँ कि ईश्वर ने मुझे ऐसे परिवार में जन्म दिया जिसके मुखिया की देश की आजादी व क्षेत्र के विकास में अहम् भूमिका रही है लेकिन मैं ईश्वर से इस बात से रुष्ट भी हूँ कि मुझे ऐसे देवपुरुष तुल्य मेरे प्रिय बाबा जी के साथ रहने का अधिक समय नहीं दिया।
उनके चरणों में शत-शत् नमन्।
प्रबन्धक
डा० हर्षवर्धन सिंह
